Gautam Gambhir बने टीम इंडिया के 25वें कोच, देखें पूरी लिस्ट
Mohd Sabir
बीसीसीआई ने बीती रात यानी 9 जुलाई को टीम इंडिया के नए हेड कोच का ऐलान किया है.
राहुल द्रविड़ की जगह टीम इंडिया में गौतम गंभीर को कोच का जिम्मा मिला है.
ऐसे में गंभीर टीम इंडिया के 25वें कोच भी बन गए हैं. आए जानते हैं कि अब तक किन दिग्गजों ने ये कार्यभार संभाला है.
भारत के पहले कोच (1) केकी तारापोर थे, उन्होंने 1971 में जिम्मा संभाला था. उसके बाद (2) हेमू अधिकारी 1971-74 तक कोच रहे.
(3) गुलाबराय रामचंद 1975, (4) दत्ता गायकवाड़ 1978, (5) सलीम दर्रानी 1980-81, (6) अशोक मांकड़ 1982, (7) पीआर मान सिंह 1983-87, (8) चंदू बोर्डे 1988, (9) बिशन सिंह बेदी 1990-91.
(10) अब्बास अली बेग 1991-91, (11) अजीत वाडेकर 1992-96, (12) संदीप पाटिल, (13) मदन लाल 1996-97, (14) अंशुमन गायकलाड़ 1997-99, (15) कपिल देव 1999-2000.
(16) न्यूजीलैंड के जॉन राइट 2000-05, (17) ऑस्ट्रेलिया के ग्रेग चैपल 2006-07, (18) रवि शास्त्री 2007, (19) लालचंद राजपूत 2007-08, (20) साउथ अफ्रीका के गैरी कर्स्टन 2008-11.
(21) जिम्बाब्वे के डंकन फ्लेचर 2011-15,(टीम निदेशक) रवि शास्त्री 2014-16, (22) संजय बांगर 2016, (23) अनिल कुंबले 2016-17, रवि शास्त्री 2017-21, (24) राहुल द्रिवड़ 2021-24, (25) गौतम गंभीर 2024.