Mar 13, 2024, 11:46 AM IST

Mohammed Siraj के लिए आसान नहीं रहा 'मियां भाई' बनने तक का सफर

Mohammad Sabir

भारतीय  क्रिकेट टीम के स्टार पेसर मोहम्मद सिराज का जन्म 13 मार्च 1994 में हुआ था.

वहीं सिराज आज यानी 13 मार्च 2024 को अपना 30वां जन्मदिन मना रहे हैं. 

सिराज ने अपने 30वें जन्मदिन पर अपने संघर्ष की कहानी सुनाई है और वो सुनाते-सुनाते इमोशनल भी हो गए. 

दरअसल, सिराज के लिए हैदराबाद की गलियों से निकलकर मियां भाई बनना आसान नहीं रहा है. 

उन्होंने पहले आईपीएल और फिर भारतीय क्रिकेट टीम में अपनी जगह बनाई.

उन्होंने अपने 30वें जन्मदिन के मौके पर बताया कि वो करीब 18 साल की उम्र में 100-200 कमाकर खुश हो जाते थे. 

लेकिन उनके लिए 100-200 कमाना आसान नहीं रहा है. इसके लिए उन्होंने अपने हाथ भी जलाए हैं. 

उन्होने कहा, "मेरे घर वाले पढ़ाई के लिए बोलते थे, लेकिन हम लोग रेंट पर रहते थे और सिर्फ पापा ही कमाने वाले थे. इसी वजह से मैं काम पर जाता था."

उन्होंने आगे कहा, "मुझे तो कुछ भी आता नहीं था. लेकिन मैं 100-200 कमाकर खुश हो जाता था."

सिराज ने आगे बताया, "रुमाली रोटी को पलटते वक्त मेरे हाथ जल जाते थे. ऐसे ही इतने बड़े नहीं हुए भाई, काफी स्ट्रगल करके बड़े हुए."

मोहम्मद सिराज ने भारत के लिए अब तक 27 टेस्ट, 41 वनडे और 10 टी20 इंटकनेशनल मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने काफी दमदार प्रदर्शन किया है.