Aug 26, 2024, 02:30 PM IST

कम पढ़े-लिखे क्रिकेटर Team India में आकर कैसे बोलने लगते हैं फर्राटेदार अंग्रेजी

Mohd Sabir

भारतीय क्रिकेट टीम में ऐसे कई खिलाड़ी है, जिन्हें इंग्लिश बोलना बिल्कुल भी नहीं आता है. 

हालांकि कुछ ऐसे भी स्टार्स है, जिन्होंने क्रिकेट के कारण बीच में ही अपनी पढ़ाई-लिखाई छोड़ दी थी. 

लेकिन क्या आपको पता है कि टीम इंडिया में आने के बाद कम पढ़ें-लिखें क्रिकेटर्स फर्राटेदार अंग्रेजी कैसे बोलने लगते हैं. 

आज आपको बताएंगे कि छोटे शहरों और गांव से आने के बाद क्रिकेटर्स इतनी शानदार इंग्लिश कैसे बोल लेते हैं. 

दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई इंग्लिश बोलने के लिए क्रिकेटर्स को एक खास कोर्स सिखाते हैं. 

बीसीसीआई टीम इंडिया में शामिल होने वाले सभी खिलाड़ियों को इंग्लिश कोर्स करवाती है, जिससे क्रिकेटर्स मीडिया में आत्मविश्वास के साथ बातचीत कर सकें. 

हालांकि अभी भी ऐसे कई खिलाड़ी हैं, जिन्हें अंग्रेजी बोलना नहीं आता है और जब भी वो मीडिया या पोस्ट मैच के बाद बात करते हैं, तो उन्हें अन्य खिलाड़ियों की मदद लेनी पड़ती हैं. 

बीसीसीआई क्रिकेटर्स को इंग्लिश बोलना सिखाता है, जिसके लिए खिलाड़ी भी कड़ी मेहनत करते हैं.