Apr 28, 2024, 03:18 PM IST

IPL इतिहास का इकलौता खिलाड़ी, जिसने बॉलिंग-बैटिंग के साथ कीपिंग मे भी आजमाया हाथ

Mohd Sabir

इंडियन प्रीमियर लीग के 16 साल पूरे हो चुक है और 17वां सीजन खेला जा रहा है. 

आईपीएल इतिहास में ऐसे कई रिकॉर्ड्स है, जो बने और टूटे है. 

लेकिन एक ऐसा रिकॉर्ड है, जो आपने सपने में भी नहीं सोचा होगा. 

जी हां, आईपीएल में एक खिलाड़ी ने बॉलिंग और बैटिंग के साथ-साथ विकेटकीपिंग भी की है. 

आइए जानते हैं कि वो कौनसा खिलाड़ी है, जिसनें बॉलिंग और बैटिंग के साथ-साथ विकेटकीपिंग की है.

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार प्लेयर केदार जाधव ने आईपीएल में  बॉलिंग और बैटिंग के साथ-साथ विकेटकीपिंग भी की हुई है. 

केदार जाधव आईपीएल में ऐसा करने वाले इकलौते खिलाड़ी है. 

उन्होंने आईपीएल में 95 मैच खेले और कुल 1208 रन बनाए और साथ ही गेंदबाजी में भी हाथ आजमाया है. 

इतना ही नहीं केदार ने बॉलिंग-बैटिंग के अलावा विकेटकीपिंग करते हुए 16 कैच पकड़े और 7 स्टंपिंग आउट भी किया है.