Apr 10, 2024, 05:02 PM IST

जब CSK पर लगा था 2 साल का बैन, फिर धोनी से छिन गई थी कप्तानी

Mohammad Sabir

क्या आपको पता है कि पांच बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स पर दो साल के लिए बैन भी लग चुका है.

जी हां, साल 2016 और 2017 में चेन्नई सुपर किंग्स पर बैन लगा था, जिसकी वजह से टीम को आईपीएल से बाहर होना पड़ा था.

दरअसल, साल 2013 में सीएसके पर  स्पॉट फिक्सिंग और सट्टेबाजी को लेकर काफी चर्चाएं थी. इतना ही नहीं 2013 फाइनल मैच के दिन में सीएसके के मालिक गुरुनाथ मयप्पन को गिरफ्तार भी किया था.

गुरुनाथ मयप्पन को स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में गिरफ्तार किया था. उसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने 2015 में सीएसके पर आईपीएल से 2 साल 2016 और 2017 के लिए प्रतिबंधित लगा दिया था. 

सीएसके के अलावा राजस्थान रॉयल्स पर भी दो साल का बैन लगा था. 

हालांकि इन दो टीमों की जगह 2 साल के लिए दो नई टीमें बना थी. 

चेन्नई की जगह राइसिंग पुणे सुपरजायंट्स और राजस्थान की जगह गुजरात लायंस टीम बनी थी. 

राइसिंग पुणे सुपरजायंट्स की कप्तानी एमएस धोनी के पास ही थी, लेकिन साल 2017 में टीम में कप्तान बदल दिया गया था.

धोनी की जगह टीम का नया कप्तान स्टीव स्मिथ को बनाया गया था.