Dec 25, 2023, 04:35 PM IST

IPL इतिहास के कुछ ऐतिहासिक रिकॉड्स, जिनका टूटना लगभग मुश्किल!

Mohammad Sabir

आज आपको कुछ ऐसे आईपीएल रिकॉर्ड्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अभी तक टूटे नहीं है.

आइए देखते हैं कि ऐसे कौनसे ऐतिहासिक रिकॉर्ड्स हैं, जो टूटने का नाम तक नहीं ले रहे हैं?

इस लिस्ट में पहला ऐतिहासिक रिकॉर्ड व्यक्तिगत सबसे ज्यादा स्कोर बनाने का है. क्रिस गेल ने साल 2013 में नाबाद 175 रनों की पारी खेली थी, जो अभी तक नहीं टूटा है.

इसके अलावा आईपीएल इतिहास में आरसीबी ने सबसे बड़ा स्कोर बनाया हुआ है. टीम ने 263 रनों का सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया हुआ है.

चेन्नई सुपर किंग्स ने सबसे ज्यादा आईपीएल फाइनल खेलना रिकॉर्ड बनाया है. टीम ने साल 2008, 2010, 2011, 2012, 2013, 2015, 2018, 2021 और 2023 में फाइनल खेला है. 

भारतीय स्टार स्पिनर अमित मिश्रा ने आईपीएल में सबसे ज्यादा तीन बार हैट्रिक ली है, जो अभी तक कोई गेंदबाजों नहीं कर पाया है.

वेस्टइंडीज के अल्जारी जोसेफ ने आईपीएल इतिहास की सबसे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी स्पेल फेंका हुआ है. उन्होंने अपने 4 ओवरों में 12 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे.

कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल इतिहास में लगातार 10 मुकाबले जीतने का रिकॉर्ड बनाया हुआ है.

वेस्टइंडीज के क्रिस गेल ने आईपीएल इतिहास में एक ओवर नें सबसे ज्यादा 37 रन ठोकने का रिकॉर्ड बनाया हुआ है.

स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने साल 2016 में एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया हुआ है.

विराट ने साल 2016 में 973 रन बनाए थे, जो कोई भी बल्लेबाज तोड़ नहीं सका है.