Dec 17, 2023, 09:53 AM IST

Mumbai Indians ने आईपीएल इतिहास में बदले हैं इतने कप्तान, देखें लिस्ट

DNA WEB DESK

मुंबई इंडियंस के सबसे पहले कप्तान हरभजन सिंह हैं. साल 2008 में और कई बार बीच-बीच में भी कप्तानी की है. उन्होंने 30 मैचों में 14 जीत और 14 हार का सामना किया है. जबकि दो बेनतीजे रहे हैं. 

शॉन पोलक ने मुंबई इंडियंस की चार मैचों में कप्तानी की है, जिसमें तीन में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा.

सचिन तेंदुलकर ने साल 2008 से 2011 तक कप्तानी की. उन्हें 55 मैचों में 32 जीत और 23 हार मिली है. 

ड्वेन ब्रावो ने साल 2010 में सिर्फ एक मैच में कप्तानी की थी, जिसमें टीम को हार का सामना करना पड़ा था. 

रिकी पोंटिंग भी मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर चुके हैं. उन्होंने 6 मैचों में 3 में जीत और 3 में हार मिली है. 

कायरन पोलार्ड ने 9 मैचों में कप्तानी की है. इस दौरान उन्हें पांच में जीत और चार में हार का सामना करना पड़ा है. 

रोहित शर्मा ने साल 2013 से 2023 तक कप्तानी की है. रोहित को 163 मैचों में 91 जीत और 68 बार हार का सामना करना पड़ा है.

वहीं अब हार्दिक पंड्या को पहली बार कमान सौंपी गई है. अब देखना ये है कि वो एमआई के लिए कैसा प्रदर्शन करते हैं.