Apr 15, 2024, 09:05 PM IST

IPL 2024: कमेंटेटर्स का फोटो खींचना और वीडियो बनाना हुआ बैन

Mohammad Sabir

आईपीएल 2024 का रोमांच सभी को सिर पर चढ़ कर बोल रहा है. 

लेकिन इस रोमांचक टूर्नामेंट के बीच बीसीसीआई ने कमेंटेटर्स, खिलाड़ी और टीमों के लिए एक नया रूल लागू किया गया है. 

दरअसल, आईपीएल 2024 की लाइव ब्रॉडकास्टिंग टीवी राइट्स अभी स्टार स्पोर्ट्स इंडिया और डिजिटल राइट्स लाइव स्ट्रीमिंग वायाकॉम 18 के पास है.

ऐसे में लाइव मैच के दौरान कमेंटेटर्स, खिलाड़ी और टीमों अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फोटो और वीडियो शेयर करते है.

कमेंटेटर्स, खिलाड़ी और टीमों के सोशल मीडिया पर मिलियन फॉलोवर्स होते है. ऐसे में कई कंपनियों ने आईपीएल में पैसा लगाया है.

कंपनियां नहीं चाहती है कि लाइव मैच के दौरान टीमें, खिलाड़ी और कमेंटेटर्स कोई वीडियो या फोटो शेयर करें.

वहीं अब बीसीसीआई ने ये साफ कर दिया है कि अगर किसी ने लाइव मैच के दौरान फोटो या वीडियो शेयर करता है, तो उसपर भारी जुर्माना ठोका जाएगा. 

बीसीसीआई इन सभी की पोस्ट पर कड़ी नजरे जमाए हुए हैं. 

हाल ही में एक कमेंटेटर ने फोटो साझा की थी, जिसे डिलीट करने के लिए कहा गया था. लेकिन उन्होंने पहले तो डिलीट करने से मना किया. हालांकि बाद में उस पोस्ट को डिलीट कर दिया.