Dec 17, 2023, 01:00 PM IST

IPL 2008 में Rohit Sharma को डेकन चार्जर्स हैदराबाद से कितने रुपए मिले थे? 

DNA WEB DESK

स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा साल 2008 यानी आईपीएल की शुरुआत से ही खेल रहे हैं. 

इंडियंन प्रीमियर लीग का आगाज भी साल 2008 में ही हुआ था. रोहित उसके बाद से ही खेल रहे हैं. 

रोहित शर्मा ने साल 2008 में डेकन चार्जर्स के लिए खेला था. 

आइए जानते हैं कि आईपीएल 2008 में डेकन चार्जर्स ने रोहित शर्मा की कितने रुपये में खरीदा था? 

रोहित शर्मा ने डेक्कन चार्जर्स के लिए तीन साल 2008, 2009 और 2010 में खेला है. 

इस दौरान रोहित शर्मा को डेक्कन चार्जर्स ने 4.8 करोड़ रुपये सैलरी दी है.

रोहित साल 2010 के बाद से मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे हैं. 

जबकि रोहित शर्मा ने साल 2013 में मुंबई इंडियंस की कमान भी संभाल ली थी और टीम को पांच बार खिताब भी दिलाया है.