Dec 14, 2023, 09:53 AM IST

IPL 2024 नीलामी में इन विदेशी तेज गेंदबाजों पर हो सकती है पैसों की बारिश

DNA WEB DESK

इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन की ओर तेजी से वक्त बढ़ रहा है. आईपीएल 2024 मार्च में खेला जाएगा. 

आईपीएल 2024 के लिए नीलामी 19 दिसंबर को दुबई में होगी. 

आज आपको कुछ ऐसे ही विदेशी तेज गेंदबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनपर नीलामी में टीमें भारी बोली लगा सकती है.

आइए जानते हैं कि वो विदेशी तेज गेंदबाज कौनसे हैं?

न्यूजीलैंड के लॉकी फर्ग्यूसन को कोलकाता नाइट राइडर्स ने रिलीज कर दिया है. ऐसे में अब उनपर सभी टीमों की नजर होगी. उनकी ब्रेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है.

वेस्टइंडीज के अल्जारी जोजेफ को गुजरात टाइटंस ने रिलीज कर दिया है. जोजेफ 1 करोड़ रुपये की बेस प्राइस के साथ ऑक्शन में उतरेंगे. 

श्रीलंका के दिलशान मदुशंका 50 लाख की बेस प्राइस के साथ आईपीएल में पहली बार उतरने के लिए तैयार है. 

ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क आईपीएल में काफी लंबे समय के बाद वापसी करने जा रहे हैं. उनकी बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये हैं. हालांकि सभी टीमें स्टार्क को खरीदने के लिए करोड़ों रुपये की बोलियां लगाने वाले है. 

इंग्लैंड गस एटकिंसन पहली बार आईपीएल ऑक्शन में उतरने के लिए है. 1 करोड़ की बेस प्राइस वाले एटकिनसन पर तमाम टीमें बोलियां लगा सकती है.