Nov 7, 2024, 12:55 PM IST

Ben Stokes का IPL करियर खत्म? क्या कहता है BCCI का ये नियम

Mohd Sabir

आईपीएल 2025 के लिए इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने अपना नाम रजिस्टर नहीं करवाया है. 

हालांकि अब स्टोक्स का आईपीएल करियर खतरे में आ गया है.

दरअसल, बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 से पहले कई नए नियम लागू किए थे. 

वहीं बेन स्टोक्स ने आईपीएल के 18वें सीजन के लिए अपना नाम नहीं दिया, जिसके बाद उनका आईपीएल में दोबारा खेलना संभव नहीं लग रहा है. 

बीसीसीआई मेगा ऑक्शन से पहले एक नियम लागू किया है, जिसके तहत अब बेन स्टोक्स आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में भी अपना नाम नहीं दे पाएंगे. 

बीसीसीआई के नियम के अनुसार, विदेशी प्लेयर को मेगा ऑक्शन में रजिस्टर करना ही होगा.अगर वो खिलाड़ी अपना नाम दाखिल नहीं करता है तो वो अगले साल होने वाले मिनी-ऑक्शन में भाग नहीं ले पाएगा. 

ऐसे में अब बेन स्टोक्स ने मेगा ऑक्शन में अपना नाम नहीं दिया है, जिसकी वजह से उनपर दो साल का बैन लग गया है. 

वहीं अब बेन स्टोक्स आईपीएल 2027 में ही अपना नाम दे सकते हैं. हालांकि दो साल काफी लंबा वक्त है, तो ऐसे में उनका आईपीएल करियर लगभग खत्म ही हो गया है.