Oct 5, 2024, 02:37 PM IST

IPL मेगा ऑक्शन और IPL मिनी ऑक्शन में क्या है अंतर?

Mohd Sabir

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन इसी साल दिसंबर में होने की उम्मीदें है. 

बीसीसीआई मेगा ऑक्शन के लिए पूरी तैयारियां कर रही है और बोर्ड ने नए नियम भी लागू कर दिए हैं. 

मेगा ऑक्शन से पहले सभी टीमों को रिटेन और रिलीज लिस्ट में जारी करनी है. 

लेकिन आज जानते हैं कि मेगा ऑक्शन और मिनी ऑक्शन के बीच क्या अंतर होते हैं. 

आईपीएल के मेगा ऑक्शन और मिनी ऑक्शन में तीन बड़े अंतर हैं. 

पहला अंतर ये है कि मेगा ऑक्शन में राइट टू मैच का इस्तेमाल कर सकते हैं. मिनी ऑक्शन में इसका विकल्प नहीं होता है. 

दूसरा अंतर ये है कि मेगा ऑक्शन में टीमें एक संख्या तक खिलाड़ी रिटेन कर सकती हैं, जैसे इस बार 6 खिलाड़ियों को रिटेन करना है, जिसमें 5 कैप्ड और एक अनकैप्ड खिलाड़ी है. वहीं मिनी ऑक्शन में रिटेनशन लिस्ट में कोई सीमा नहीं होती है. 

तीसरा और सबसे बड़ा अंतर ये है कि मिनी ऑक्शन में ट्रेड विंडो उपलब्ध रहता है, जिससे टीमें एक दूसरे से खिलाड़ी ट्रेड कर लेती हैं. वहीं मेगा ऑक्शन में ट्रेड विंडो का विकल्प नहीं होता है.