Nov 21, 2023, 11:50 AM IST

क्रिकेट में कैमरामैन को कितनी मिलती है सैलरी? यहां जानिए

DNA WEB DESK

क्रिकेट में कैमरामैन की भुमिका सबसे अहम होती है, जो हमें हर तरह के एंगल से मैदान के चारों ओर दिखाता है.

क्या आप जानते हैं कि एक कैमरामैन की सैलरी कितनी होती है?

आज आपको एक कैमरामैन की सैलरी के बारे में बताने जा रहे है. आखिर एक कैमरामैन कितनी कमाई करता है. 

भारत में स्टार स्पोर्ट्स कैमरामैन की सैलरी लगभग 6.9 लाख से ​​8.4 लाख के बीच होती है. 

वहीं आईपीएल में कैमरामैन की कमाई की बात करें, तो एक कैमरामैन लगभग 20 हजार से 50 हजार तक प्रति दिन कमाई करते हैं.

वहीं कैमरामैन की सैलरी को लेकर साल 2015 आईपीएल में काफी विवाद भी चला था. 

दरअसल, 20 साल के अनुभवी कैमरामैन को 14000 हजार प्रतिदिन का वेतन दिया गया था

जबकि विदेश के एक कैमरामैन को 15750 हजार रुपये मिले थे और उनका अनुभव पर भी ध्यान नहीं दिया गया था. 

वहीं एक कैमरामैन को सबसे कम भुगतान 9000 हजार रुपये प्रति दिन मिले थे.