May 4, 2024, 11:35 AM IST

कब और कैसी बनी IPL की ट्यून? आज भी लोगों के दिलों पर करती है राज

Mohd Sabir

आईपीएल 2024 का रोमांच सभी के सिर पर चढ़कर बोल रहा है और ऐसे में टूर्नामेंट में अब तक 51 मुकाबले खेले जा चुके हैं. 

आईपीएल 2024 में मुकाबला शुरू होने से पहले आपके फोन में एक आईपीएल की ट्यून बजती होगी. 

क्या आप जानते हैं कि ये ट्यून कब और कैसे बनी है और इसका रिश्ता कहां से है. 

आइए जानते हैं कि आईपीएल की ये ट्यून कब और कैसे बनी है. 

दरअसल, आईपीएल की ये ट्यून पारंपरिक स्पेनिश ट्यून है, जो en er mundo के गाने के शुरुआत में बजती है. 

वहीं इस गाने की म्यूजिकल गिटारिस्ट Pepe El Trompeta ने रिकंपोज किया है. 

हालांकि इस ट्यून को कई म्यूजिशियन्स ने अपने गाने में इसका इस्तेमाल किया है. 

हालांकि आईपीएल में इसी ट्यून का इस्तेमाल होता आ रहा है. 

आईपीएल 2024 में सभी मुकाबलों के शुरू होने से पहले फोन में ये ट्यून बजती है.