Mar 27, 2024, 08:59 PM IST

मिस्टर IPL सुरेश रैना के नाम दर्ज हैं ये 5 जोरदार रिकॉर्ड 

Smita Mugdha

सुरेश रैना को IPL में उनकी जोरदार परफॉर्मेंस के लिए मिस्टर IPL के भी नाम से जाना जाता है. 

धाकड़ बैटर सुरेश रैना के नाम एक IPL पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का स्ट्राइक रेट आंद्रे रसेल के साथ संयुक्त रूप से है. 

सुरेश रैना ने IPL 4 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आखिरी ओवर डाला था. 3 गेंद में 2 विकेट चटकाए थे. 

IPL के प्लेऑफ मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है. उन्होंने 24 प्लेऑफ मैच में 155 के सट्राइक रेट से 714 रन बनाए हैं. 

सुरेश रैना ने 25 गेंदों पर 12 चौके और 6 छक्कों की बदौलत 87 रन 348 की स्ट्राइक रेट से बनाए थे. यह IPL की एक पारी (18 गेंद न्यूनतम) में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट है.

किसी एक मैच के पावरप्ले में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी सुरेश रैना के नाम है. IPL 2014 में पंजाब किंग्स के खिलाफ क्वालिफायर मुकाबले में 87 रन बनाए थे. 

सुरेश रैना के नाम एक ओवर में 7 बाउंड्री लगाने का भी रिकॉर्ड है, जो शायद ही टूटे. परविंदर अवाना के एक ओवर में यह रिकॉर्ड बनाया था. 

अवाना की पहली 2 गेंदों पर रैना ने 2 छक्के और अगली 3 गेंदों में 3 चौके लगाए थे. पांचवीं गेंद नो बॉल थी जिसके बाद बाकी दोनों गेंदों पर भी 2 चौके लगाए थे. 

सुरेश रैना अब IPL ग्राउंड पर नहीं, लेकिन कमेंट्री बॉक्स में नजर आ जाते हैं.