Apr 20, 2024, 04:04 PM IST

IPL में 300 के स्ट्राइक रेट से 50 प्लस स्कोर बनाने वाले 7 धुरंधर

Kunal Kishore

मुंबई इंडियंस के किरोन पोलार्ड ने आईपीएल 2016 में केकेआर के खिलाफ 17 गेंद में नाबाद 51 रन बनाए थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 300 का था.

केकेआर के सुनील नारायण ने आईपीएल 2017 में आरसीबी के खिलाफ 17 गेंद में 54 रनों की पारी खेली थी. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 317.65 का रहा.

आईपीएल 2018 में पंजाब किंग्स से खेलते हुए केएल राहुल ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 16 गेंद में 51 रन कूट दिए थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 318.75 का रहा.

लखनऊ के निकोलस पूरन ने आईपीएल 2023 में आरसीबी के खिलाफ 19 गेंद में 62 रन ठोक दिए थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 326.32 का रहा.

आईपीएल 2014 में केकेआर से खेलते हुए यूसुफ पठान ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 22 गेंद में 72 रन कूट दिए थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 327.27 का था.

चेन्नई सुपर किंग्स के सुरेश रैना ने आईपीएल 2014 में पंजाब किंग्स के खिलाफ 25 गेंद में 87 रन ठोक दिए थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 348 का रहा था.

आईपीएल 2022 में केकेआर से खेलते हुए पैट कमिंस ने मुंबई के खिलाफ 15 गेंद में नाबाद 56 रन ठोक दिए थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 373.33 का था.