Mar 31, 2024, 10:12 PM IST

दीपक चाहर की IPL सैलरी जान उड़ जाएंगे आपके होश

Kunal Kishore

भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रतिनिधित्व करते हैं.

उन्होंने अब तक इस फ्रैंचाइजी के लिए 71 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 74 विकेट चटकाए हैं.

इस दौरान दीपक की इकॉनमी 8 से नीचे रही है, जो टी20 क्रिकेट के लिहाज से काफी अच्छा माना जाता है.

दीपक को आईपीएल 2018 की प्री सीजन नीलामी में चेन्नई ने 80 लाख रुपए में खरीदा था.

आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी से पहले चेन्नई ने उन्हें रिटेन नहीं किया था. 

हालांकि ऑक्शन में चेन्नई ने दीपक के लिए 14 करोड़ रुपए खर्च किए और अपनी टीम में वापस शामिल कर लिया.

चेन्नई सुपर किंग्स के मौजूदा स्क्वॉड में दीपक चाहर सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले खिलाड़ी हैं.

दीपक को चेन्नई की ओर से एमएस धोनी से भी ज्यादा सैलरी मिलती है.

आईपीएल 2024 में दीपक चाहर का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा है. वह 3 मैचों में 3 ही विकेट चटका पाए हैं. इस दौरान उनकी इकॉनमी 9 के करीब रही है.