May 13, 2023, 08:54 AM IST

IPL इतिहास की 5 सबसे तेज सेंचुरी में नंबर 2 का नाम देख चौंक जाएंगे, सूर्या-विराट आसपास भी नहीं

DNA WEB DESK

MI Vs GT मैच में सूर्यकुमार यादव ने 49 गेंदों में शतक लगाया है और यह IPL में उनका पहला शतक है.

क्या आप जानते हैं कि 49 गेंदों में शतक ठोंकने के बाद भी IPL की 5 सबसे तेज सेंचुरी में सूर्या का नाम दूर-दूर तक नहीं है.

IPL की सबसे तेज सेंचुरी का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है. उन्होंने पुणे वॉरियर्स के खिलाफ RCB की ओर से खेलते हुए 30 गेंदों में शतक जड़ा था.

दूसरे नंबर पर यूसुफ पठान हैं जिन्होंने सिर्फ 37 गेंदों में शतक लगाया था. पठान ने राजस्थान रॉयल्स की ओर से मुंबई के खिलाफ यह सैकड़ा जड़ा था.

तीसरे नंबर पर डेविड मिलर हैं जिन्होंने RCB के खिलाफ सिर्फ 38 गेंदों में शतक जड़ा था. 

चौथे नंबर पर डेक्कन चार्जर्स के कप्तान रहे एडम गिलक्रिस्ट हैं जिन्होंने मुंबई के खिलाफ 42 गेंदों में शतक लगाया था.

पांचवें नंबर पर RCB के स्टार बैटर एबी डिविलियर्स हैं जिन्होंने गुजरात लायंस के खिलाफ 43 गेंदों में ताबड़तोड़ सेंचुरी ठोकी थी.