Apr 23, 2023, 02:13 AM IST

 IPL इतिहास में सबसे धीमी पारी खेलने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट

Vivek Singh

36 गेंदों में 31 रन न बना पाने वाली लखनऊ सुपरजाइंट्स के कप्तान केएल राहुल पर फिर से सवाल उठने लगे हैं. 

उन्होंने 61 गेंदों का सामना किया और 68 रन बनाए, जो आईपीएल इतिहास की तीसरी सबसे धीमी पारी है. 

मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज जेपी डुमनी ने आईपीएल की सबसे धीमी खेली थी. 

डुमनी ने 63 गेंदों में 59 रन बनाए थे और उनका स्ट्राइक रेट 100 से भी कम का था.  

ऑस्ट्रेलिया के एरोन फिंच ने हैदराबाद के लिए खेलते हुए 2014 में 62 गेंदों में 68 रन बनाए थे. 

शुभमन गिल ने 2020 में 62 गेंदों में 70 रन की पारी खेली थी, जिसका स्ट्राइक रेट 112 का था. 

हैदराबाद के लिए पंजाब के खिलाफ डेविड वार्नर भी 62 गेंदों में 70 रन की पारी खेल चुके हैं.