Mar 29, 2023, 07:51 PM IST

15 सीजन खेलने के बाद भी एक बार फिर खिताब नहीं जीत सकीं ये 3 टीमें

Vivek Singh

आईपीएल के 16वें संस्करण का आगाज 31 मार्च से होने जा रहा है. पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना गुजराज टाइटंस से होगा.

साल 2009 के फाइनल में हैदराबाद डेकन चार्जर्स से हारने वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पूरे 15 सीजन खेले हैं लेकिन एक बार भी खिताब नहीं जीता है. 

RCB को 2011 के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स से हार झेलनी पड़ी. 2016 में उन्होंने हैदराबाद की टीम से फिर से हार मिली. 

इस लिस्ट में दिल्ली कैपिटल्स भी शामिल है, जो पिछले कुछ सीजन ने शानदार फॉर्म में हैं. 

दिल्ली भी पूरे 15 सीजन खेलने के बाद एक भी खिताब नहीं जीती है. वह एक बार 2020 के फाइनल में पहुंची, जहां मुंबई इंडियंस ने हरा दिया. 

पंजाब किंग्स भी सभी सीजन खेलने वाली तीसरी टीम है. पंजाब किंग्स आईपीएल 2014 के फाइनल में पहुंची थी जहां कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें मात दी