Feb 22, 2024, 07:18 PM IST

दिल्ली को नहीं मिली एक भी मैच की मेजबानी, जानें कहां कहां होंगे मुकाबले

Vivek Singh

IPL 2024 के पहले 21 मैचों के कार्यक्रम की घोषणा हो गई है, जहां पहला मुकाबला चेन्नई में खेला जाएगा. 

चेन्नई सुपर किंग्स का सामना चेपॉक स्टेडियम में 22 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा. 

इस दौरान 7 अप्रैल तक सिर्फ 21 मुकाबले खेले जाएंगे, जिसमें एक भी मैच दिल्ली के नहीं मिला है. 

शुरुआती कार्यक्रम के अनुसार, दिल्ली कैपिटल्स का होम ग्राउंड इस बार विशाखापट्टनम होगा. 

पहला मुकाबला 31 मार्च को वे चेन्नई सुपर किंग्स और दूसरा मुकाबला 3 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ खेलेंगे. 

चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स अपने दो-दो मैच क्रमश: चेन्नई और जयपुर में खेलेंगी. 

बेंगलुरु की टीम अपने तीन मैच होमग्राउंड, एम चिन्नास्वामी में खेलेगी. 

मुंबई इंडियंस, गुजराट टाइंटस, लखनऊ सुपर जायंट्स और सरनाइजर्स भी अपने दो दो मैच घर पर खेलेंगी. 

माना जा रहा है कि WPL मैचों की वजह से आईपीएल के पहले दो हफ्तों के कार्यक्रम में अरुण जेटली स्टेडियम को कोई मैच नहीं दिया गया.