IPL 2025: अय्यर-रसेल और स्टार्क की छुट्टी, KKR ने रिंकू समेत इन 5 खिलाड़ियों को किया रिटेन!
Kunal Kishore
IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम कप्तान श्रेयस अय्यर, स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल और मिचेल स्टार्क को रिटेन नहीं करने वाली है.
श्रेयस अय्यर की कप्तानी में केकेआर ने पिछले सीजन 10 साल बाद आईपीएल खिताब जीता था. मगर फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिटेन नहीं करने का फैसला किया है.
ESPNcricinfo की रिपोर्ट के अनुसार, सुनील नारायण, रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती और अनकैप्ड तेज गेंदबाज हर्षित राणा को केकेआर रिटेन करेगी.
इनके अलावा केकेआर अनकैप्ड बल्लेबाज रमनदीप सिंह को भी रिटेन करने जा रही है. अगर ऐसा होता है तो, उनके पास ऑक्शन में सिर्फ एक राइट टू मैच (RTM) विकल्प बचेगा.
IPL 2025 के लिए खिलाड़ियों के रिटेंशन की डेडलाइन 31 अक्टूबर है. इस तारीख को शाम 5 बजे से पहले सभी टीमें अपने-अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों के नाम IPL की आयोजन सिमिति को भेजेंगी.
आईपीएल 2025 रिटेंशन पॉलिसी के अनुसार टीमें 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं. इसमें अधिकतम 5 खिलाड़ी कैप्ड हो सकते हैं, जबकि ज्यादा से ज्यादा 2 खिलाड़ी अनकैप्ड हो सकते हैं.
केकेआर ने अभी खिलाड़ियों के रिटेंशन प्राइस की घोषणा नहीं की है, लेकिन माना जा रहा है कि 5 खिलाड़ियों को रिटेन करने से उनके ऑक्शन पर्स (120 करोड़) में से कम से कम 51 करोड़ खर्च हो जाएंगे.