Nov 21, 2024, 09:26 PM IST

IPL 2025: इस बार कौन सी टीम ने किसे बनाया है कोच

Kuldeep Panwar

IPL 2025 के लिए सभी टीमों की तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं. सबकी निगाहें 24-25 नवंबर को होने वाले IPK Mega Auction 2025 पर हैं.

IPL मेगा नीलामी में 574 खिलाड़ियों में से 204 खिलाड़ियों को टीमें चुनेंगी, जो अगले तीन साल तक अपनी टीमों के लिए दमखम दिखाएंगे.

टीमों ने सपोर्ट स्टाफ को लेकर भी तैयारियां तेज कर रखी हैं. इस बार कई टीमों ने अपने सपोर्ट स्टाफ में नए नामों को कोच के तौर पर जोड़ा है?

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान Ricky Ponting को Punjab Kings (PBKS) ने अपनी टीम के हेड कोच के तौर पर चुनने की घोषणा कर दी है.

पूर्व भारतीय कप्तान Rahul Dravid को Rajasthan Royals (RR) ने हेड कोच चुना है. द्रविड़ IPL में इस टीम के कप्तान भी रह चुके हैं.

राजस्थान ने बैटिंग कोच पूर्व भारतीय क्रिकेटर Vikram Rathour को बनाया है, जो द्रविड़ के साथ भारतीय क्रिकेट टीम के कोचिंग स्टाफ में भी रहे हैं.

Mumbai Indians (MI) ने IPL 2025 से पहले पूर्व श्रीलंकाई दिग्गज क्रिकेटर Mahela Jayawardene को अपना हेड कोच घोषित किया है.

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज Zaheer Khan को Lucknow Super Giants (LSG) ने IPL 2025 से पहले अपनी टीम का Mentor बनाया है.

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज Paras Mhambrey भी मुंबई इंडियंस के साथ काम करेंगे. उन्हें टीम ने अपने बॉलिंग कोच के तौर पर तैनात किया है.

Shahrukh Khan की Kolkata Knight Riders (KKR) ने वेस्ट इंडीज के पूर्व ऑलराउंडर Dwayne Bravo को अपना मेंटॉर नियुक्त किया है.

पूर्व भारतीय क्रिकेटर Dinesh Karthik इस बार अपनी पुरानी टीम Royal Challengers Bengaluru (RCB) के बैटिंग कोच व मेंटॉर बन गए हैं.