Dec 14, 2023, 08:29 PM IST

आईपीएल के इतिहास में ऑरेंज कैप जीतने वाले विदेशी खिलाड़ी

Vivek Singh

आईपीएल के इतिहास में अब तक 16 संस्करण हो चुके हैं, जिसमें से 10 बार विदेशी खिलाड़ियों ने ऑरेन्ज कैप का खिताब जीता है. 

2008 में पंजाब किंग्स के शॉन मार्श ने 616 रन बनाए थे और उन्हें ऑरेन्ज कैप दिया गया. 

चेन्नई सुपर किंग्स के मैथ्यू हेडेन ने 2009 आईपीएल संस्करण में 572 रन बनाए और ऑरेन्ज कैप जीता. 

2011 में आरसीबी के लिए खेलते हुए क्रिस गेल ने 608 रन बनाकर ऑरेन्ज कैप जीता. 

2012 क्रिस गेल ने फिर से यह उपलब्धि हासिल की और उन्होंने 733 रन बनाए. 

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए माइकल हसी ने 2013 में 733 रन बनाए और ऑरेन्ज कैप अपने नाम किया. 

2015 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए डेविड वॉर्नर ने 562 रन बनाकर ऑरेन्ज कैप पर कब्जा किया. 

2017 में डेविड वॉर्नर फिर से ऑरेन्ज कैप जीता और इस संस्करण में उन्होंने 641 रन बनाए. 

2018 हैदराबाद के एक खिलाड़ी ने फिर से ऑरेन्ज कैप जीता और इस बार केन विलियमसन ने 735 रन बनाकर यह खिताब जीता. 

2019 में डेविड वॉर्नर ने 692 रन बनाए और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए लगातार तीसरा ऑरेन्ज कैप जीता. 

2022 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए जोस बटलर ने 883 रन बनाए और ऑरेन्ज कैप अपने नाम किया.