Feb 7, 2024, 04:46 PM IST

IPL 2023 में इन 5 बॉलरों की बल्लेबाजों ने उड़ा दी थी धज्जियां

Vivek Singh

चेन्नई सुपर किंग्स के तुषार देशपांडे ने 16 मैचों में 341 गेंदें फेंकी थीं और 564 रन खर्च किए थे. 

गुजरात टाइटंस के राशिद खान ने 17 मैच खेलने के बाद 402 गेंदों में 552 रन लुटाए थे. 

आईपीएल 2023 में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 17 मैच खेले थे और 522 रन खर्च किए थे. 

मुंबई इंडियंस के पीयूष चावला ने 16 मैचों में 366 गेंद फेंकी थी और 495 रल दिए थे. 

पंजाब किंग्स के अर्षदीप सिंह  ने 14 मैचों में 305 गेंद फेंककर 493 रन दिए थे. 

14 मैचों में 287 गेंद फेंकने के बाद पंजाब किंग्स के सैम करन ने 489 रन लुटा दिए थे. 

हर्षल पटेल ने पिछले सीजन 14 मैचों की 13 पारियों में 282 गेंद फेंककर 454 रन खर्च किए थे. 

राजस्थान रॉयल्स के युजवेंद्र चहल ने 317 बॉल फेंकने के बाद 432 रन लुटाए. 

सनराइजर्स हैदराबाद के भुवनेश्वर कुमार ने 306 गेंदों में 425 रन खर्च किए थे. 

चेन्नई सुपर किंग्स के रविंद्र जडेजा ने 16 मैचों में 342 गेंद फेंकी और 431 रन खर्च किए.