Apr 14, 2024, 10:11 PM IST

IPL 2024: ऋतुराज गायकवाड़ ने वो कर दिखाया जो कोहली-रोहित भी नहीं कर सके

Kunal Kishore

आईपीएल 2024 के 29वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस का आमना-सामना हुआ.

चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर कप्तान ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे और एमएस धोनी की तूफानी पारियों की बदौलत 206 रनों का स्कोर खड़ा किया.

ऋतुराज गायकवाड़ ने 40 गेंद में 172.50 के स्ट्राइक रेट से 69 रन बनाए.

इस पारी के दौरान ऋतुराज आईपीएल में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने.

ऋतुराज ने 57वीं पारी में इस आंकड़े को छुआ.

आईपीएल में सबसे तेज 2000 रन बनाने के मामले में भारतीय क्रिकेट के दो सितारे विराट कोहली और रोहित शर्मा का नाम टॉप-5 में भी नहीं है.

क्रिस गेल ने 48 पारियों में 2000 आईपीएल रन पूरे कर लिए थे. इस आंकड़े को छुने वाले वह सबसे तेज बल्लेबाज हैं.

शॉन मार्श (52 पारी) दूसरे नंबर पर हैं.

केएल राहुल आईपीएल में 2000 रन बनाने वाले दूसरे सबसे तेज (60 पारी) भारतीय खिलाड़ी हैं.