May 10, 2024, 10:33 PM IST

एक ही पारी में दो बल्लेबाजों ने जड़े शतक, IPL इतिहास में तीसरी बार हुआ ऐसा

Kunal Kishore

गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच शुक्रवार को आईपीएल 2024 का 59वां मुकाबला खेला गया.

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस के लिए यह करो या मरो वाला मुकाबला था.

अहम मुकाबले में शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने बेहतरीन शतकीय पारी खेली. जिससे गुजरात ने 231 रन का स्कोर खड़ा किया.

दोनों बल्लेबाजों ने 50-50 गेंदों में अपने शतक पूरे किए. इसी के साथ उन्होंने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी.

गिल और सुदर्शन ने पहले विकेट के लिए 210 रन की साझेदारी की, जो संयुक्त रूप से आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप साबित हुई.

इसके अलावा आईपीएल में ऐसा तीसरी बार हुआ जब एक ही पारी में दो बल्लेबाजों ने शतक जड़े. चलिए जानते हैं गिल-सुदर्शन से पहले किन बल्लेबाजों ने यह कारनामा किया था.

आईपीएल 2019 में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो ने आरसीबी के खिलाफ शतक ठोके थे.

आईपीएल 2016 में आरसीबी के विराट कोहली और एबी डिविलियर्स ने गुजरात लॉयंस के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी.