Apr 2, 2024, 08:21 PM IST

अगली IPL में नहीं दिखेंगे ये 4 भारतीय प्लेयर

Kuldeep Panwar

IPL 2024 का धमाल अब अपने पूरे चरम पर है. रोजाना टीमों के बीच स्टेडियम में जीत-हार की कशमकश का रोमांच देखने को मिल रहा है.

हर बार टूर्नामेंट में उन चेहरों पर चर्चा होती है, जिन्होंने इस टी20 लीग को बेहद पॉपुलर बनाया है, लेकिन अब उनके रिटायरमेंट की चर्चाएं हैं.

इस बार भी RCB के कप्तान फाफ डु प्लेसिस, SRH के डेविड वार्नर, MI के मोहम्मद नबी आदि के अगली बार लीग में नहीं दिखने की चर्चा है.

कई भारतीय क्रिकेटर्स के भी नाम इस लिस्ट में गिने जा रहे हैं, जिनमें सबसे ऊपर 43 साल के होने जा रहे महेंद्र सिंह धोनी का नाम है.

पिछले कुछ समय से घुटने की चोट से परेशान चल रहे धोनी ने CSK की कप्तानी छोड़कर IPL को अलविदा कहने के संकेत दे दिए हैं. 

CSK को 5 बार IPL ट्रॉफी दिला चुके धोनी 43 साल के होने जा रहे हैं. माना जा रहा है कि वे IPL 2025 में खिलाड़ी नहीं मेंटॉर की भूमिका में दिखेंगे.

धोनी के साथ ही इंटरनेशनल करियर शुरू करने वाले एक और विकेटकीपर दिनेश कार्तिक का भी यह आखिरी IPL हो सकता है.

डेथ ओवर्स के एक्सपर्ट दिनेश कार्तिक IPL 2024 में भी फॉर्म में हैं, पर युवा चेहरों के बीच 38 साल के कार्तिक का करियर खत्म हो सकता है.

लेग स्पिनर अमित मिश्रा भी IPL के जोरदार प्लेयर रहे हैं. 41 साल से ज्यादा उम्र के हो चुके अमित के नाम पर 161 मैच में 173 विकेट हैं.

अमित मिश्रा को अब लखनऊ सुपर जॉयंट्स में ही युवा लेग स्पिनर रवि विश्नोई से चुनौती मिल रही है. ऐसे में उनका करियर यहीं थम सकता है.

अनुभवी ओपनर शिखर धवन के लिए भी IPL 2024 आखिरी टूर्नामेंट हो सकता है. हालांकि 38 साल के धवन पंजाब किंग्स के कप्तान हैं.

IPL के 220 मैच में 6754 रन बना चुके शिखर ने इस सीजन में भी फॉर्म में हैं, उन्होंने 3 मैच में 137 रन बनाए हैं, फिर भी उनका यह आखिरी IPL हो सकता है.