IPL में शतक ठोक सनसनी मचाने वाले 6 अनकैप्ड भारतीय बल्लेबाज
Kunal Kishore
मनीष पांडे आईपीएल में शतक ठोकने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज हैं.
आईपीएल 2009 में मनीष ने आरसीबी की ओर से खेलते हुए डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद के खिलाफ 73 गेंदों में नाबाद 114 रन बनाए थे. उस समय मनीष ने टीम इंडिया के लिए कोई मैच नहीं खेला था.
पॉल वल्थाटी आईपीएल में शतक ठोकने वाले दूसरे अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी हैं.
आईपीएल 2011 में वल्थाटी ने किंग्स XI पंजाब की ओर से खेलते हुए सीएसके के खिलाफ 63 गेंदों में नाबाद 120 रन ठोके थे.
देवदत्त पडिक्कल ने आईपीएल 2021 में आरसीबी की टीम से खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 52 गेंदों में 101 रन जड़े थे.
रजत पाटीदार ने आईपीएल के प्लेऑफ में यह अनोखा कारनामा किया था.
आईपीएल 2022 के एलिमिनेटर मुकाबले में उन्होंने आरसीबी की ओर से खेलते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 54 गेंदों में नाबाद 112 रन कूटे थे.
यशस्वी जायसवाल आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ 62 गेंदों में 124 रन ठोके थे.
प्रभसिमरन सिंह आईपीएल में शतक ठोकने वाले छठे अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी हैं. उन्होंने पंजाब किंग्स से खेलते हुए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 103 रन बनाए थे.