Mar 31, 2024, 04:12 PM IST

कौन हैं मयंक यादव, जिन्होंने फेंकी IPL 2024 की सबसे तेज गेंद

Kunal Kishore

21 साल के मयंक यादव ने अपने डेब्यू आईपीएल मैच में ही सनसनी मचा दी.

शनिवार को लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेलते हुए मयंक ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 27 रन देकर 3 विकेट झटके.

अपने स्पेल के दौरान मयंक ने 155.8 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी, जो इस आईपीएल सीजन की यह अब तक की सबसे तेज गेंद है.

पंजाब के खिलाफ मुकाबले में मयंक ने कई बार 150 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार का बैरियर क्रॉस किया.

इसके बाद से हर ओर उनकी चर्चा हो रही है कि यह तूफानी गेंदबाज कौन है? चलिए आपको बताते हैं.

मयंक यादव घरेलू क्रिकेट में दिल्ली की टीम से खेलते हैं.

मयंक ने अब तक एक फर्स्ट क्लास मैच खेला है, जिसमें उन्होंने दो विकेट झटके हैं.

इसके अलावा उन्होंने 17 लिस्ट-ए मैचों में 34 विकेट और 11 टी20 मैचों में 15 विकेट चटकाए हैं.

मयंक को आईपीएल 2022 की नीलामी में लखनऊ ने 20 लाख रुपए में खरीदा था.