Mar 26, 2024, 10:56 PM IST

कौन हैं राइट हैंडेड रैना समीर रिजवी, जिन्होंने राशिद खान को मारे 2 छक्के

Kunal Kishore

चेन्नई सुपर किंग्स और गुजारत टाइटंस के बीच आईपीएल 2024 का सातवां मुकाबला खेला जा रहा है.

पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर चेन्नई ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 206 रनों का स्कोर खड़ा किया.

रचिन रवींद्र (20 गेंद में 46 रन) और शिवम दुबे (23 गेंद में 52 रन) ने धमाकेदार पारियां खेलीं.

लेकिन इन बड़े नामों के बीच महफिल लुटी 20 साल के समीर रिजवी ने... जिन्होंने अपने आईपीएल करियर की पहली ही गेंद पर राशिद खान जैसे धाकड़ गेंदबाज को छक्का जड़ दिया.

रिजवी यहीं नहीं रुके, उन्होंने दो गेंद बाद राशिद को एक और छक्का लगाया और बता कि वह कितने काबिल बल्लेबाज हैं.

राइट हैंडेड रैना के नाम से मशहूर रिजवी मेरठ के रहने वाले हैं.

यूपी टी20 लीग में उन्होंने 9 पारियों में दो शतक सहित 455 रन बनाए थे. इस प्रदर्शन के बाद रिजवी आईपीएल फ्रैंचाइजियों की नजरों में आ गए थे.

आईपीएल 2024 की प्री-सीजन नीलामी ने चेन्नई ने रिजवी पर 8 करोड़ 40 लाख की भारी भरकम बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया था.

रिजवी को आईपीएल 2024 के पहले ही मैच में चेन्नई की प्लेइंग-XI में जगह दी गई थी. हालांकि उनकी बल्लेबाजी की बारी नहीं आई थी.