Jul 2, 2024, 08:26 PM IST

42 साल की उम्र में इस गेंदबाज ने ढाया कहर, 16 ओवर में झटके 7 विकेट

Mohd Sabir

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन क्रिकेट से पूरी तरह संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. 

जेम्स एंडरसन 10 जुलाई 2024 को वेस्टइंडीज के खिलाफ लॉर्ड्स मैदान पर अपना आखिरी मुकाबला खेलने वाले हैं. 

अपने आखिरी मुकाबले से पहले जेम्स एंडरसन ने अपनी घातक गेंदबाजी से एक बार फिर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. 

दरअसल, जेम्स एंडरसन क्रिकेट को अलविदा कहने से पहले काउंटी चैंपियनशिप खेल रहे हैं. 

उन्होंने काउंटी चैंपियनशिप में लैंकशर की ओर से खेलते हुए नॉटिंघमशर के खिलाफ अपना कहर बरपाया है. 

लैंकशर और नॉटिंघमशर मुकाबले में जेम्स ने कुल 16 ओवर्स में सिर्फ 35 रन खर्च किए और साथ ही 7 विकेट भी चटकाए. 

जेम्स एंडरसन आने वाली 30 जुलाई को 42 साल के पूरे हो जाएंगे और इतनी उम्र में इस तरह की गेंदबाजी करना कोई आम बात नहीं हैं. 

जेम्स ने नॉटिंघमशर के शुरुआती 7 में से 6 बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया था.