Dec 30, 2023, 08:08 AM IST
कौन है भारत की 'Lady Khali?' जिसने 7 फीट के रेसलर से लिया है ट्रेनिंग
Mohammad Sabir
आज हम आपको लेडी खली के बारे में बताने जा रहे हैं, जो खली की तरह लंबी और ताकतवर भी है.
इस लेडी खली की तुलना द ग्रेट खली से होती रहती है.
आइए जानते हैं कि ये लेडी खली कौन हैं और इनका नाम क्या है?
लेडी खली का नाम कविता दलाल है, लेकिन उन्हें कविता देवी के नाम से जाना जाता है.
कविता देवी का जन्म 20 सितंबर 1987 को हरियाणा में हुआ था.
कविता देवी भारत की ओर से सबसे पहले WWE में जाने वाली महिला रेसलर थी.
कविता देवी ज्यादातर सलवार कमीज पहन कर लड़ा करती थी.
कविता देवी ने MAE Young Classic 2017 और Wrestlemania 34 में ने अपना जौहर दिखाया है.
Wrestlemania 34 में कविता के प्रदर्शन के बाद वर्ल्ड में कई दिग्गजों ने उनकी जमकर तारीफ की थी.
कविता देवी की अक्सर द ग्रेट खली से तुलना की जाती है. खली का वजन 150 किलो और कविता का 70 किलो है.
कविता ने खली से ही रेसलर की ट्रेनिंग भी ली हुई है. कविता की 5 फीट 9 इंच की हाइट है वहीं खली की 7 फीट से भी ज्यादा है.
Next:
ODI क्रिकेट में 2023 में डेब्यू करने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट
Click To More..