Aug 13, 2024, 02:31 PM IST
इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज
Mohd Sabir
सौरव गांगुली
पूर्व दिग्गज सौरव गांगुली ने भारत के लिए 421 इंटरनेशनल मैच खेलते हुए 18433 रन बनाए हैं.
युवराज सिंह
पूर्व विस्फोटक बैटर युवराज सिंह ने 399 इंटरनेशनल मैच खेलते हुए 11686 रन बनाए हैं.
शिखर धवन
स्टार ओपनर शिखर धवन ने 269 इंटरनेशनल मैचों में 10867 रन बनाए हैं.
गौतम गंभीर
गौतम गंभीर ने 242 इंटरनेशनल मैच खेलते हुए 10324 रन बनाए हैं.
सुरेश रैना
पूर्व दिग्गज सुरेश रैना ने भारत के लिए 322 इंटरनेशनल मैच खेलते हुए 7988 रन बनाए हैं और वो ऐसा करने वाले 5वें लेफ्ट हैंडेड बल्लेबाज भी हैं.
Next:
Olympics में भारत ने किस साल जीते सबसे ज्यादा मेडल?
Click To More..