Oct 2, 2024, 05:01 PM IST

Mahatma Gandhi ने इस क्रिकेट टूर्नामेंट का किया था विरोध

Mohd Sabir

भारत के पहले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आज यानी 2 अक्टूबर 2024 को 155वीं जयंती हैं. 

इस खास मौके पर आज हम आपको महात्मा गांधी और क्रिकेट से जुड़े दिलचस्प चीजे बताने जा रहे हैं. 

दरअसल, एक समय था जब महात्मा गांधी ने क्रिकेट टूर्नामेंट का विरोध किया था. 

आइए जानते हैं कि गांधी जी ने ये कब और क्यों किया था. 

साल 1940 में मुंबई में 'पेंटेंगुलर' टूर्नामेंट खेला जाना था, लेकिन गांधी जी इस क्रिकेट टूर्नामेंट के खिलाफ थे. 

पेंटेंगुलर टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली टीमों को धर्म के आधार पर बांटा गया था. 

इस टूर्नामेंट में हिंदू क्लब, मुस्लिम क्लब, पारसी इलेवन और एक यूरोपीय इलेवन के नाम से टीमें थे. 

महात्मा गांधी जी ने धर्म के आधार पर टूर्नामेंट होने के कारण इसका विरोध किया था.