Oct 9, 2024, 04:41 PM IST

महिला या पुरुष क्रिकेट किसमें होती है गेंद सबसे ज्यादा स्विंग?

Mohd Sabir

आईसीसी विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज हो चुका है और इवेंट अपने रोमांच पर है. 

इस बीच क्रिकइंफो ने एक दावा किया है कि पुरुष वर्ल्ड कप के मुकाबले टी20 महिला वर्ल्ड कप में गेंद ज्यादा स्विंग हो रही है. 

आइए जानते हैं कि महिला और पुरुष दोनों गेंद स्विंग में कितना अंतर है. 

2023 वर्ल्ड कप में पुरुषों को 0.54 डिग्री की औसत से गेंद स्विंग हुई थी. 

जबकि महिला वर्ल्ड कप में 0.74 डिग्री की औसत से गेंद स्विंग हुई. 

हालांकि नासा के वैज्ञानिक रबिंद्र मेहता ने स्विंग को लेकर स्टडी की है. 

उन्होंने बताया है कि गेंद पर साइ़ड फोर्स के कारण गेंद स्विंग होती है. इसके अलावा बॉलर की हाइट, मौसम और पेस भी भुमिका निभाता है. 

महिला गेंदबाजी धीमी गति से गेंदबाजी करती हैं, जिसमें गेंद पर जरूरत के हिसाब से दबाव पड़ता है. गेंद ज्यादा देर हवा में रहती है, जिससे स्विंग मिलती है. 

उन्होंने दावा किया है कि गेंद 112 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार वाली गेंद पर फोर्स ज्यादा जनरेट करता है. जबकि 108 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार वाली गेंद को ज्यादा स्विंग मिलती है.