Jul 22, 2024, 01:17 PM IST

क्रिकेट इतिहास के वो 6 रिकॉर्ड्स, जिसे तोड़ना है 'असंभव'

Mohd Sabir

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन (34,357 रन )

पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर इकलौते खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 30,000 से ज्यादा रन बनाए हैं. ऐसे में इस रिकॉर्ड को तोड़ना काफी मुश्किल है. 

क्रिकेट इतिहास की सबसे तेज गेंद

पाकिस्तान के पूर्व पेसर शोएब अख्तर ने क्रिकेट इतिहास की सबसे तेज गेंद फेंकी है. उन्होंने 161.3 km/h की रफ्तार से गेंद फेंकी थी. ये रिकॉर्ड भी अब तक नहीं टूटा है. 

वनडे की एक पारी में सबसे ज्यादा विकेट

पूर्व श्रीलंकाई चमिंडा वास ने 2001 में जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे की एक पारी में 9 विकेट अपने नाम किए थे, जिसे तोड़ना असंभव है. 

वनडे वर्ल्ड कप में लगातार 3 बार जीता खिताब

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने वनडे वर्ल्ड कप का खिताब लगातार तीन बार जीता है. यानी टीम ने खिताब जीतने की हैट्रिक लगाई है. टीम ने 1999, 2003 और 2007 में टाइटल जीता था. 

वनडे की एक पारी में सबसे ज्यादा रन

वनडे क्रिकेट के इतिहास में रोहित शर्मा ने सबसे बड़ी पारी खेली है. रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ 2014 में एक पारी में 264 रन बनाए थे, जो अब तक अटूट है. 

टेस्ट की एक पारी में सबसे ज्यादा रन

वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा ने टेस्ट की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. उन्होंने साल 2004 में 400 रनों की पारी खेली थी. इस रिकॉर्ड को भी तोड़ना नामुमकिन है.