Nov 28, 2023, 06:34 PM IST

इस साल इन एथलिट्स को लोगों ने गूगल पर सबसे ज्यादा खोजा

DNA WEB DESK

आइए जानते हैं कि इस साल गूगल पर सबसे ज्यादा किस एथलिट्स को सर्च किया गया है. 

इस लिस्ट में पहला नाम फुटबॉल स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो का है. रोनाल्डो को 199.4 मिलियन लोगों ने सर्च किया है. 

वहीं फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी नेमार 140.9 मिलियन के साथ दूसरे स्थान पर हैं.

इसके अलावा फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेस्सी को 104.4 मिलियन लोगों ने सर्च किया है. 

एनबीए लेब्रोन जेम्स को वर्ल्ड में 72.1 मिलियन लोगों ने गूगल सर्च किया है. 

वहीं भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली भी इस लिस्ट में शामिल हैं. विराट को 69 मिलियन लोगों ने सर्च किया है.

फुटबॉल स्टार किलियन एम्बाप्पे को वर्ल्ड में 63.7 मिलियन लोगों ने गूगल सर्च किया है. 

टेनिस प्लेयर कार्लोस अलकराज को 60 मिलियन लोगों ने सर्च किया है. 

टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच को 58.4 मिलियन लोगों ने सर्च किया है. 

फुटबॉल स्टार एर्लिंग हालैंड को वर्ल्ड में कुल 43. 4 मिलियन लोगों ने गूगल पर सर्च किया है. 

फॉर्मूला-1 के स्टार लेविस हैमिल्टन को 34. 9 मिलियन लोगों ने इस साल सर्च किया है.