Nov 9, 2023, 06:00 PM IST

वर्ल्डकप 2023 में बीच के ओवरों में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज

DNA WEB DESK

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में बीच के ओवरों में यानी 11 से लेकर 40 ओवरों में कई गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की है.

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में बीच के ओवरों में स्पिनर्स का दबदबा देखने को मिला है. 

आइए जानते हैं कि वर्ल्ड कप 2023 में किन गेंदबाजों ने बीच के ओवर्स यानी 11 से 40 ओवरों के बीच कितने विकेट झटके हैं.

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अब तक बीच के ओवरों में सबसे ज्यादा विकेट ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम जम्पा ने लिए हैं. 

एडम जम्पा ने बीच के ओवरों में कुल 16 विकेट लिए है. 

इसके अलावा न्यूजीलैंड के स्पिनर मिचेल सैंटनर ने बीच के ओवरों में कुल 13 विकेट अपने नाम किए हैं. 

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाद गेराल्ड कोएत्ज़ी का भी नाम इस लिस्ट में शामिल है, जो बीच के ओवरों में सबसे ज्यादा 12 विकेट लेने के मामले में इकलौते तेज गेंदबाज हैं.

साउथ अफ्रीका के स्टार स्पिनर केशव महाराज ने अब तक 12 विकेट अपने नाम किए हैं. 

भारतीय स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने बीच के ओवरों में 11 विकेट अपने नाम किए हैं.