Dec 23, 2023, 01:41 PM IST

MS Dhoni के 19 साल रहे बेमिसाल, आज ही के दिन हुई थी टीम इंडिया में एंट्री

Sabir Ali

भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ही हैं. 

एमएस धोनी ने 19 साल पहले आज के ही दिन यानी साल 2004 में इंटरनेशनल डेब्यू किया था. 

धोनी ने साल 2004 में अपना पहला इंटरनेशनल मुकाबला बांग्लागेश क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था. 

उसके बाद से एमएस धोनी शानदार प्रदर्शन करते रहे और जल्द ही टीम इंडिया की कमान संभालने लगे.

धोनी ने सबसे पहले साल 2007 में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था. 

इसके अलावा धोनी ने साल 2011 वर्ल्ड कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया था. 

धोनी भारत के लिए सबसे ज्यादा तीन आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाले इकलौते कप्तान भी हैं. 

धोनी ने टेस्ट, वनडे और टी20 में कुल 538 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 526 पारियों में 17266 रन बनाए हैं. 

हालांकि, धोनी ने साल 2019 में क्रिकेट को अलविदा कह दिया था, लेकिन वो आईपीएल अभी भी खेलते हैं. 

एमएस धोनी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की कमान संभालते हैं. उन्होंने भारत के अलावा सीएसके को भी आईपीएल चैंपियन बनाया है.

धोनी ने सीएसके को 5 बार आईपीएल खिताब भी जिताया है.