Feb 17, 2024, 06:09 PM IST

ये है टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम उम्र में हैट्रिक लेने वाला गेंदबाज

Smita Mugdha

पाकिस्तान के पेसर नसीम शाह ने कम उम्र में ही अब तक कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं.

पाकिस्तान के इस युवा तेज गेंदबाज की तारीफ वसीम अकरम और स्टीव स्मिथ जैसे दिग्गज भी कर चुके हैं.

नसीम शाह ने अपने छोटे से करियर में कई बड़े रिकॉर्ड बना लिए हैं.

साल 2019 में नसीम शाह टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सबसे कम उम्र में 5 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए थे.

साल 2020 में नसीम शाह ने बांग्लादेश के खिलाफ हैट्रिक ली थी और वह अभी तक के रिकॉर्ड में हैट्रिक लेने वाले सबसे युवा गेंदबाज हैं.

नसीम शाह ने 16 साल 359 दिन की उम्र में बांग्लादेश के खिलाफ रावलपिंडी में हैट्रिक लेने का कारनामा किया था.

नसीम शाह के बारे में शोएब अख्तर का मानना है कि अगर फिटनेस साथ दे तो वह 500 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं.

नसीम शाह सोशल मीडिया पर अपने गुड लुक्स और स्टाइल की वजह से चर्चा में रहते हैं.

नसीम शाह का नाम भारतीय एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला से भी जुड़ चुका है. हालांकि, दोनों ने कभी इसे स्वीकार नहीं किया.