Jun 12, 2024, 07:28 PM IST

जहां हुआ था IND vs PAK मुकाबला, टी20 वर्ल्ड कप के बाद खत्म हो जाएगा वो स्टेडियम

Mohd Sabir

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी अमेरिका और वेस्टइंडीज कर रहे हैं. 

वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबलों के लिए अमेरिका के न्यूयॉर्क में एक क्रिकेट ग्राउंड बनवाया था. 

जहां टी20 वर्ल्ड कप के कुल 8 मुकाबले खेले जाने थे. 

दरअसल, न्यूयॉर्क में मॉड्युलर स्टेडियम बनवाया गया था, जिसकी पिच ऑस्ट्रेलिया में तैयार की गई थी. 

बता दें कि मॉड्युलर स्टेडियम में स्टील और आसानी से असेंबल हो जाने वाले एलिमेंट्स का इस्तेमाल किया जाता है. इससे स्टेडियम को तैयार करने के लिए पैसा और समय दोनों बचता है. 

लेकिन क्या आपको पता है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद नसाउ काउंटी क्रिकेट इंटरनेशनल स्टेडियम का क्या होगा. 

न्यूयॉर्क के इस स्टेडियम को टी20 वर्ल्ड कप के बाद खत्म कर दिया जाएगा. 

जी हां, दरअसल, इस मॉड्युलर स्टेडियम को टी20 वर्ल्ड कप के बाद एक पार्क में कन्वर्ट कर दिया जाएगा.

जहां क्रिकेट के अलावा बाकी के स्पोर्ट्स खेले जा सके. ये एक टेम्पररी स्टेडियम के रूप में बनवाया गया था.