Aug 14, 2024, 03:58 PM IST

नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम में कौन है ज्यादा अमीर

Kuldeep Panwar

भारत के सबसे शानदार एथलीट नीरज चोपड़ा, जितना मैदान पर बढ़िया खेलते हैं, उतना ही उनकी मैदान से बाहर की जिंदगी भी शानदार है.

नीरज के पास कई महंगी कार हैं. टोक्यो ओलंपिक जीतने के बाद उन्हें करोड़ों रुपये इनाम में मिले थे. उनके पास करीब 37 करोड़ रुपये की संपत्ति है.

अब पेरिस ओलंपिक के फाइनल में नीरज चोपड़ा को अपना गोल्ड मेडल पाकिस्तानी जैवलिन थ्रोअर अरशद नदीम के हाथों गंवाना पड़ा है.

पेरिस ओलंपिक में पाकिस्तान के लिए पहली बार गोल्ड मेडल जीतने वाले जैवलिन थ्रोअर अरशद नदीम पर इनामों की बरसात हो रही है.

इन इनामों की बरसात के चलते ये सवाल उठने लगा है कि नीरज और नदीम में से कौन ज्यादा अमीर है? चलिए हम आपको जवाब बताते हैं.

नदीम के पास करीब एक करोड़ रुपये की संपत्ति थी, लेकिन ओलंपिक फाइनल में एक भारतीय को हराने से उनकी किस्मत बदल गई है.

नदीम को पाकिस्तानी पंजाब की सीएम मरियम नवाज ने खास नंबर PAK 92.97 वाली होंडा सिविक गिफ्ट की है.

पंजाब के मियां चन्नू जिले में नदीम के गांव में उनके घर पहुंची मरियम नवाज ने उन्हें 10 करोड़ पाकिस्तानी रुपये के इनाम का चेक भी दिया है.

14 अगस्त को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी अरशद नदीम के लिए विशेष समारोह आयोजित कर इनामों की बौछार की है.

नदीम को शहबाज शरीफ ने 15 करोड़ रुपये का चेक दिया है. इस हिसाब से नदीम की संपत्ति अब 25 करोड़ रुपये के पार पहुंच गई है.

कराची के मेयर मुर्तजा वहाब ने भी अरशद नदीम को 5 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है. हालांकि उन्होंने अभी तक ऐसा कोई चेक नहीं दिया है.

ये सब इनाम नदीम को अभी मिलने हैं. लेकिन इन चेक के कैश होने पर भी नदीम की संपत्ति नीरज से काफी पीछे रह जाएगी. इसका खास कारण है.

दरअसल नदीम को मिलने वाली रकम पाकिस्तानी रुपये में आंके तो भारतीय रुपये की विनिमय दर के मुकाबले वह बेहद कम नजर आएगी.

इसे ऐसे समझ सकते हैं कि एक पाकिस्तानी रुपया भारत के 30 पैसे के बराबर ही हैसियत रखता है यानी 1 पाकिस्तानी रुपया देने पर 30 पैसे मिलेंगे.

इस तरह अरशद नदीम के 25 करोड़ पाकिस्तानी रुपये भारत के 25 करोड़ रुपये की रकम से बेहद कम बैठते हैं. इसलिए तुलना उनके और नीरज के खेल की ही हो सकती है.