Mar 19, 2024, 01:42 PM IST

पाकिस्तानी खिलाड़ी के पास नहीं है भाला खरीदने के पैसे, Neeraj Chopra हुए भावुक

Mohammad Sabir

भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा पाकिस्तान के जैवलिन खिलाड़ी अरशद नदीम के हालात को देखकर भावुक हो गए हैं.

दरअसल, कई खबरे सामने आ रही है, जिसमें पाकिस्तान जैवलिन थ्रोवर अरशद नदीम के पास भाला खरीदने तक के पैसे नहीं हैं.

जबकि अरशद ने साल 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में 90.18 मीटर का थ्रो लगाकर गोल्ड मेडल जीता था. 

नीरज और अरशद का बीच मैदान पर कड़ा कंपटीशन चलता है, लेकिन मैदान के बाहर दोनों अच्छे दोस्त हैं. 

नीरज चोपड़ा ने 18 मार्च को एसएआई मीडिया से बात करते हुए अरशद को लेकर कहा, "मुझे इसका यकीन नहीं हो रहा है कि वो एक भाला खरीदने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. जबकि भाला खरीदना उनके लिए बड़ी बात नहीं होनी चाहिए."

नीरज ने आगे कहा, "अरशद नदीम को पाकिस्तान सरकार का पूरा साथ मिलना चाहिए. ऐसा नहीं हो सकता है कि वो भाला खरीद नहीं पा रहे हैं. वो एक चैंपियन खिलाड़ी हैं." 

उन्होंने आगे कहा, "अरशद नदीम एक चैंपियन हैं और वो ब्रांड एंडोर्समेंट कर रहे होंगे. मेरा मानना है कि उनके पास पैसे भी होंगे."

नीरज ने आगे कहा, "पाकिस्तान सरकार को उनकी जरूरत को देखना चाहिए और हमेशा उनका सपोर्ट करना चाहिए. जैसे हमारी सरकार हमारा करती है."