Sep 15, 2024, 07:04 PM IST

हारकर भी जीत गए Neeraj Chopra!  जानें आखिर कैसे

Mohd Sabir

ब्रुसेल्स डायमंड लीग 2024 में जैवलिन थ्रो का फाइनल मैच 14 सितंबर देर रात को खेला गया था. 

इस मैच में नीरज चोपड़ा गोल्ड से सिर्फ 1 सेंटीमीटर दूर रह गए हैं और लीग में दूसरे स्थान पर खत्म किया. 

हालांकि अब उन्होंने एक खुलासा किया है, जिसके बाद फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. 

दरअसल, उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने लिखा, सोमवार को अभ्यास के दौरान मेरे हाथ में चोट लग गई थी और एक्स-रे से पता चला कि मेरे बाएं हाथ में चौथा मेटाकार्पल फ्रैक्चर हो गया है. 

उन्होंने आगे लिखा, ये मेरे लिए एक और दर्दनाक चुनौती थी. लेकिन अपनी टीम की मदद से मैं ब्रुसेल्स में भाग लेने में सक्षम हो सका. 

बता दें कि इस पोस्ट के साथ नीरज ने अपने हाथ के एक्स-रे का फोटो भी शेयर किया है. 

इस पोस्ट पर फैंस उनकी जमकर तारीफ भी कर रहे हैं और उन्हें अपना हीरो बता रहे हैं. 

नीरज ने अपने पोस्ट के आखिरी में लिखा, मैं आपके प्रोत्साहन के लिए आप सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं. 2024 ने मुझे एक बेहतर एथलीट और इंसान बनाया है. अब आपसे 2025 में मिलेंगे.