Jun 19, 2024, 08:02 PM IST

पेरिस ओलंपिक में भारत का परचम लहराने के लिए पूरी तरह तैयार हुए Neeraj Chopra

Mohd Sabir

पेरिस ओलंपिक 2024 का आगाज 26 जुलाई से होने जा रहा है, जिसके लिए भारत ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. 

भारत के स्टार जैवलीन थ्रोवर नीरज चोपड़ा भी पेरिस में भारत का परचम लहराने के लिए बिल्कुल तैयार है. 

पेरिस ओलंपिक से पहले नीरज चोपड़ा चोटिल हो गए थे, जिसके बाद ऐसा लग रहा था कि वो ओलंपिक में भाग नहीं ले सकेंगे. 

हालांकि नीरज ने जल्द से जल्द वापसी की और ओलंपिक से पहले पावो नूरमी गेम्स में भारत को गोल्ड दिलाया है. 

पावो नूरमी गेम्स 2024 में नीरज ने 85.97 मीटर का थ्रो किया था और भारत को गोल्ड जिताया है. 

वहीं नीरज चोपड़ा ने नावो नूरमी गेम्स में जीत के बाद कहा, "मौसम काफी अच्छा था. यहां काफी हवा थी और उसके साथ ठंड भी हो रही थी. मैं काफी खुश हूं, क्योंकि मैंने सभी 6 थ्रो किए हैं."

उन्होंने आगे कहा, "मुझे हर साल  कुछ मेडिकल समस्याएं होती रहती हैं. ओलंपिक के बाद शायद मुझे अलग-अलग डॉक्टरों से इस बारे में सलाह लेनी होगी."

पेरिस ओलंपिक ने से पहले नीरज ने अपनी फिटनेस को लेकर अच्छे संकेत दे दिए हैं. 

पावो नूरमी गेम्स में जीत के बाद नीरज को सीएम नायब सैनी ने भी बधाई भी दी है.