Oct 11, 2023, 06:19 PM IST

क्रिकेट में आउट होने का वो तरीका, जिससे आज तक कोई आउट नहीं हुआ

DNA WEB DESK

क्या आपको पता है क्रिकेट इतिहास में कुल कितनी तरह से बल्लेबाज आउट हो सकता है.

एक बल्लेबाज क्रिकेट में कुल 11 तरह से आउट हो सकता है. 

आपने रनआउट, बोल्ड, कैच, एनबीडेब्ल्यू और स्टंपिंग से बल्लेबाज को आउट होते देखा होगा. 

लेकिन क्रिकेट इतिहास में बल्लेबाज ऐसी तरह से भी आउट हो सकता है, लेकिन अभी तक ऐसा हुआ नहीं है. 

क्रिकेट में एक बल्लेबाज टाइम आउट से भी आउट करार दिया जा सकता है. 

जैसे वनडे और टेस्ट क्रिकेट में अपनी बारी आने पर 3 मिनट के अंदर मैदान पर नहीं आया तो उसके टाइम आउट के तहत आउट घोषित कर दिया जाएगा.

जबकि टी20 फॉर्मेट में इसका नियम चेंज हो जाता है. टी20 में अगर बल्लेबाज 2 मिनट में मैदान के अंदर नहीं आता है, तो उसे टाइम आउट के तहत आउट दिया जाएगा.

इसके अलावा हैंडल्ड द बॉल, मांकड़िग आउट, हिट विकेट और फील्ड को बाधित करना और कुल 11 अलग-अलग तरह से बल्लेबाज आउट हो सकता है.