Jul 26, 2024, 10:12 PM IST

Olympics में Gold Medal जीतने वाला वो बूढ़ा खिलाड़ी, 112 साल...

Kunal Kishore

पेरिस ओलंपिक 2024 का आधिकारिक आगाज आज यानी 26 जुलाई से होने वाला है.

ओलंपिक 2024 में 10 हजार से ज्यादा एथलीट हिस्सा ले रहे हैं. खेलों के इस महाकुंभ में भाग लेने वाले स्पेन के जुआन एनतोनियो जिमेनेज कोबो सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं.

आज हम आपको ओलंपिक इतिहास में गोल्ड जीतने वाले सबसे उम्रदराज एथलीट के बारे में बाताएंगे, जिनका रिकॉर्ड 112 साल से अटूट है.

ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी ऑस्कर स्वान हैं, जिन्होंने 64 साल 258 दिन की उम्र में यह कारनामा किया था.

स्वीडेन के शूटर ऑस्कर स्वान ने 1912 ओलंपिक में रनिंग डीयर शूटिंग टीम इवेंट में गोल्ड जीतकर इतिहास रचा था. 

ओलंपिक में सबसे ज्यादा उम्र में मेडल जीतने का रिकॉर्ड ऑस्कर स्वान के ही नाम है. उन्होंने 1920 ओलंपिक में 72 साल 280 दिन की उम्र में सिल्वर मेडल अपने नाम किया था.

ऑस्कर स्वान ने ओलंपिक में कुल 3 गोल्ड, एक सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज मेडल जीते.