Sep 9, 2024, 11:54 AM IST

IPL में कितनी थी पाकिस्तानी खिलाड़ियों की सैलरी?

Mohd Sabir

इंडियन प्रीमियर लीग का आगाज साल 2008 में हुआ था और इस सीजन पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया था. 

लेकिन उसके बाद से कभी भी पाकिस्तानी क्रिकेटर्स आईपीएल नहीं खेल सके. 

तो ऐसे में जानते हैं कि आईपीएल 2008 में पाकिस्तानी खिलाड़ियों की सैलरी कितनी थी. 

शाहिद अफरीदी ने आईपीएल 2008 में डेक्कन चार्जर्स की ओर से खेला था और उन्हें 2.71 करोड़ रुपये सैलरी मिली थी. 

पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ ने आईपीएल 2008 में दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से खेला था और उनकी 2.61 करोड़ रुपये सैलरी थी. 

शोएब मलिक ने आईपीएल 2008 में दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से खेला था और उनकी कुल 2 करोड़ रुपये सैलरी थी. 

तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने आईपीएल 2008 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेला था और उन्हें 1.7 करोड़ रुपये सैलरी मिली थी. 

कमरान अकमल ने राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलने के लिए आईपीएल 2008 में 60 लाख रुपये सैलरी मिली थी. 

सोहेल तनवीर भी राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल चुके हैं और उन्हें उस दौरान 40.16 लाख रुपये सैलरी मिली थी.