Feb 9, 2024, 01:13 PM IST

Paris 2024 में पदक विजेता लेकर जाएंगे स्पेशल मेडल, जानिए क्या है खासियत

Mohammad Sabir

पेरिस 2024 ओलंपिक 26 जुलाई से लेकर 11 अगस्त तक खेला जाएगा. 

इस बीच पेरिस 2024 के शुरू होने से पहले मेडल का अनावरण कर दिया गया है.

पेरिस 2024 में इस बार पदक विजेता एक स्पेशल मेडल अपने घर लेकर जाने वाले हैं.

इन मेडलों में पेरिस के मशहूर एफिल टॉवर (Eiffel Tower) के टुकड़े लगाए गए हैं.  

जो पदकों को काफी शानदार बना रहे हैं और ये गोल्ड सिल्वर और ब्रांज तीनों मेडल में दिया गया है. 

पेरिस 2024 के क्रिएटिव डायरेक्टर थियरी रेबोल ने कहा है कि विचार खेलों को फ्रांस के प्रतीकों से जोड़ने का था.

रेबोल ने कहा कि पेरिस और फ्रांस का पूर्ण प्रतीक एफिल टॉवर है. 

उन्होंने आगे कहा कि ये एथलीटों के लिए पेरिस का एक टुकड़ा अपने साथ वापस लाने का अवसर होगा.

बता दें कि 5,084 पदक फ्रांस की मोनाई डे पेरिस टकसाल द्वारा निर्मित किए जाते हैं.